AAPNI PATHSHALA SANSTHAN CHURU


आपणी पाठशाला चूरू (घुमंतू , बालश्रम में धकेले, भिक्षावृत्ति में लिप्त झुग्गी- झौंपड़ियों व कच्ची बस्ती के शिक्षा से वंचित बच्चों की न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति कर उनको शिक्षा से जोड़ने का मिशन है) जिसमें वर्तमान समय में भी ऐसे 300 बच्चों को अनौपचारिक रूप से शिक्षा से जोड़े हुए है। जिन्हे केवल जन सहयोग से ही रोज भोजन स्टेश्नरी,ड्रेस,बैग, शिक्षक गणों की टीम का मानदेय, दूर दूर छितरी झोंपड़ियों में रहने वाले बच्चों के आवागमन के लिए 2 वैन इत्यादि समस्त सुविधाएं पिछले साढे 7 साल से निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।

आपणी पाठशाला संस्थान, चूरू

आपणी पाठशाला संस्थान, चूरू

Publish date: January 9, 2024

आपणी पाठशाला चूरू (घुमंतू , बालश्रम में धकेले, भिक्षावृत्ति में लिप्त झुग्गी- झौंपड़ियों व कच्ची बस्ती के शिक्षा से वंचित बच्चों की... Read more...


आपणी पाठशाला, चूरु के सहयोगीजन / भामाशाह



Name Amount Address
श्री निर्मल जी गहलोत 48,00,000/- उत्कर्ष founder & CEO जोधपुर
श्री जगदीश जी खटकड़ 5,51,000/- रूपनगर खांजी का बास (फतेहपुर )सीकर
डॉ मुकेश कुमार भाटी 5,00000/- नाडोल, पाली (राजस्थान )
डॉ मुकेश भाटी 500000/- Founder & CEO Novel Wisdom Institute, NADOL pali
श्री मनीष कमेड़िया 500000/- डांगावास, मेङता सिटी
श्री गुरुदत्त जी ढाका 5,00,000/- सुभाष चंद्र बोस शिक्षण संस्थान साहवा (तारानगर)
श्रीमान राजेन्द्र कुमार (राजू जी) मोहनलाल जांगिड़ 5,00000/- दीनवा जाटान ,लक्ष्मणगढ़ ,सीकर CRAFTWAY
श्रीमान गिरधारी जी जांगिड़ 5,00000/- रोसावा ,फतेहपुर सीकर ABDS technical services LLC
शीतल जी दुग्गड़ 5,00000/- कोलकाता



DONATE


SUPPORT US AND CHANGE THE COURSE OF A CHILD’S LIFE TODAY!

DONATE NOW